अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
पीलीबंगा. पुलिस ने चक 26 एसटीजी बस स्टेंड पर अवैध देशी शराब के 35 पव्वों सहित उमरपुर यूपी हाल निवासी वार्ड 3 बीरबल विहार कॉलोनी अरङ्क्षवद (35) पुत्र रामबहादुर पाल को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घुक्कर सिंह ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Post a Comment