Header Ads

test

क्रिकेट प्रतियोगिता 24 से

लिखमीसर. गांव खरलियां तथा लिखमीसर के ग्रामीणों के सहयोग से 24 दिसंबर से शुरू होने वाली 25वीं लेदर बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां जारी है। प्रवक्ता विजय खीचड़ व प्रदीप मंडा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राउमावि खेल मैदान में पिच बनाने के अलावा मैदान को ट्रैक्टर से कराहा लगाकर समतल किया जा रहा है। 

No comments