Header Ads

test

किसानों ने मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

पीलीबंगा. आपदा पीडि़त किसान संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वसुंधराराजे से शुक्रवार को श्रीगंगानगर के पैगोडा होटल में मिला। किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे आपदा पीडि़त किसानों को 20 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा देने, कृषि आबियाना माफ करने, गत 6 माह के विद्युत बिल माफ करने व किसानों के कृषि ऋण माफ करने की मांग कीं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर शीघ्र ही गौर करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि समिति द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार को रावतसर रेलवे फाटक के पास चक्का जाम भी किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष समिति के सुनील झोरड़, रविंद्र, सुरेंद्र झोरड़ व संदीप शामिल थे।

No comments