सड़क निर्माण में घटिया ईंटें लगाने का विरोध
कस्बे के वार्ड 9 में डाकघर के पीछे निर्माणाधीन सोलिंग सड़क के निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा पुरानी ईंटें उपयोग में लेने का आरोप लगाते हुए वार्डवासियों ने अंजनी भारद्वाज के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में पोस्ट ऑफिस के पीछे चल रहे सोलिंग सड़क निर्माण में संबंधित ठेकेदार पुरानी ईंटें उपयोग में ले रहा है। ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरतने को कई बार कहा लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की। वार्डवासियों ने पालिका अधिशासी अधिकारी पर भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ एसडीएम मीणा ने बताया कि मौके पर जाकर निर्माण कार्य का जायजा लिया है। ईंटों की जांच के निर्देश पीडब्ल्यूडी के एईएन को दिए गए है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment