वन्य जीव प्रेमी की हत्या का विरोध
पीलीबंगा. बीते मंगलवार को जोधपुर थाना क्षेत्र के गांव जांबा में वन्य जीव का शिकार करते वक्त शिकारियों को रोकने के दौरान वन्य जीव प्रेमी की गोली मारकर हत्या करने की घटना को लेकर स्थानीय श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को उपखंड अधिकारी होशियार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया। इससे पूर्व बिश्नोई मंदिर में समिति अध्यक्ष इमीलाल सहू की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई। सभा में समिति के प्रदेशाध्यक्ष विनोद धारणियां, प्रदेश महामंत्री अनिल धारणियां, आत्माराम खीचड़, रामस्वरूप सिहाग, अनूप गोदारा आदि मौजूद थे।
Post a Comment