Header Ads

test

सफाई व्यवस्था से नाराज मंत्री ने अस्पताल प्रभारी को लगाई फटकार

पीलीबंगा: सरकार आपके द्वार अभियान के तहत गुरुवार को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने आए राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं व सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शौचालयों की सफाई को लेकर अस्पताल प्रभारी अधिकारी डॉ. हरिओम बंसल को फटकार लगाते हुए रवैया सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग के दौरे के दौरान उन्हें एकमात्र पीलीबंगा का सरकारी अस्पताल ही ऐसा मिला है, जहां व्यवस्था इतनी खराब है। चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को अस्पताल की सफाई व्यवस्था के टेंडर रिकॉल कर शीघ्र व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। शौचालयों की व्यवस्था में सुधार करने को लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देश दिए। अस्पताल में नियुक्त दंत चिकित्सक के पास डेंटल चेयर नहीं होने की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरबंश सिंह को चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सभी डॉक्टर्स व स्टाफ की बैठक लेते हुए उन्हें अपने व्यवहार में परिवर्तन करने एवं अस्पताल समय में मौजूद रहकर मरीजों को इलाज संबंधी पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके अलावा डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया। 

No comments