Header Ads

test

दुकानदारों में रहा हड़कंप: खाद्य विभाग की टीम ने 14 दुकानों पर की छापेमारी, रसगुल्ले और मैदे के सैंपल लिए


पीलीबंगा : दीपावली के मद्देनजर सोमवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा के नेतृत्व में कस्बे में कई जगहों पर छापामारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। विभाग की टीम की इस कार्रवाई से विशेषकर किरयाना विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों में रखे गए बिना बिल या अन्य उत्पादों को भूमिगत कर दिया। कई दुकानदार तो विभाग की टीम की टोह लेते रहे, कि टीम द्वारा किस दुकान पर कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि नमूनीकरण अभियान के तहत कुल 14 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनमोल वैरायटी स्टोर से मैदा व जय भैंरू मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले का सैंपल लिया गया। इसके अलावा टीम ने जय हनुमान मिष्ठान भंडार, लवली केक प्वाइंट, सुनील किरयाना स्टोर, च्वाईस प्वाइंट, गणेशमल जयंत कुमार, हुकमचंद जयपाल, तावणियां वैरायटी स्टोर, केवल किरयाना स्टोर, हार्दिक किरयाना स्टोर, इंद्र कृपा किरयाना स्टोर व लक्ष्मी किरयाना स्टोर दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें खुले में सरसों का तेल व मसाले न बेचने के लिए पाबंद भी किया। वर्मा ने बताया कि टर्न ओवर के हिसाब से जिन दुकानों के लाइसेंस छोटे थे, उन्हें लाइसेंस बड़ा बनाने के निर्देश दिए गए। लाइसेंस बड़ा नहीं बनाने की सूरत में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 
4 नवंबर तक चलेगा अभियान, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं करने की दी चेतावनी 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेषकर मिष्ठान भंडार संचालकों को ताजा व स्वच्छ मिठाइयों की बिक्री करने के लिए पाबंद किया। टीम में पीलीबंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम राकेश जोशी व सहायक कर्मचारी नरेंद्र सिंह भी शामिल थे। विदित रहे कि सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार चमडिय़ा के निर्देशानुसार जिलेभर में 4 नवंबर तक यह अभियान चलेगा। 
पीलीबंगा कस्बे में दुकानों पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करती टीम एवं सैंपल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा। 

No comments