सांप के काट लेने से एक युवक की मौत
पीलीबंगा| खेत में कृषि कार्य करते वक्त सांप के काट लेने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चक 75000 आरडी निवासी सुखदेव सिंह जाति नाईसिख का इकलौता पुत्र जगजोत सिंह (18) चक के ही किसी काश्तकार के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। पता लगते ही खेत मालिक व परिजनों ने जगजोत सिंह का हरसंभव उपचार करवाया परंतु बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि जगजोत सिंह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र और दो बहनों का इकलौता भाई था। जवान व अविवाहित पुत्र की मौत से परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा।
Post a Comment