Header Ads

test

आईजी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने की दी हिदायत

पीलीबंगा| बीकानेर रेंज के आईजी बिपिन पांडे ने मंगलवार को पीलीबंगा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने में पहुंचने पर आईजी को पुलिस लाइन हनुमानगढ़ की डबल गार्ड ने सलामी दी। इसके बाद आईजी पांडे ने थाने के स्टाफ से परिचय कर उनसे थाने की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए रिकॉर्ड रूम, माल खाना, एचएम कार्यालय, कंप्यूटर सैल, मैस व बैरक का निरीक्षण किया। आईजी ने थाना प्रभारी विष्णुखत्री से लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी पांडे ने थाना स्टाफ की समस्याएं भी सुनीं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल, एएसपी भादरा नरेंद्र मीणा, डीवाईएसपी रावतसर जयसिंह दहिया, प्रशिक्षु आईपीएस राजेश मीणा, थाना प्रभारी विष्णुखत्री व एचएम चेतराम मीणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

No comments