Header Ads

test

मेले में किसानों ने दिखाए नवाचार; पानी में कर दी मोती की खेती, ढाई साल का भैंसा लाए, 20 लाख की बोली लग चुकी, अतिथि बोले- जैविक खेती से भी जुड़ो

हनुमानगढ़ : महंगी कार से अधिक कीमत वाला उन्नत नस्ल का भैंसा और पानी में मोती की खेती-ऐसे ही कई नवाचार बुधवार को टाउन में फतेहगढ़ मोड़ स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित जिलास्तरीय किसान मेले में देखने को मिले। इन स्टॉल्स पर किसानों की भीड़ जुटी रही वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल उत्पादन की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। मेले में अतिथियों के तौर पर जिला परिषद सीईओ गोपालराम बिरड़ा, श्रीगंगानगर से कृषि अनुसंधान केंद्र के जोनल डायरेक्टर उमेद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के सेवानिवृत्त निदेशक बीएस यादव, आत्मा शाषी परिषद के सदस्य अमित सहू, पंचायत समिति उप प्रधान अमरसिंह सिहाग व कृषि उपज मंडी समिति चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया मौजूद रहे। अपने संबोधन में अतिथियों ने किसानों को जैविक खेती व सहायक कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया। इसके अलावा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा जांच कार्ड आदि के बारे में भी जानकारी दी। आयोजन में कृषि विभाग के उपनिदेशक जयनारायण बेनीवाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन अमीलाल सहारण, सहायक निदेशक बलवीरसिंह खाती, रमेश बराला, कृषि उपज मंडी समिति सचिव लाजपतराय खुराना आदि ने सहयोग किया। बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ. बीएस यादव ने जल प्रबंधन तकनीक, श्रीगंगानगर से आए जोनल डायरेक्टर डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत ने कृषि समसामयिकी, केवीके संगरिया के डॉ. उमेश कुमार ने कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।

No comments