सड़क किनारे से अतिक्रमणों को हटाया, दुकानदारों से जुर्माना वसूला
पीलीबंगा| स्वच्छ भारत अभियान के तहत पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पालिका क्षेत्र में हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित अवैध अतिक्रमणों को हटाकर सड़क को खुला करवाया गया। प्रभारी एवं पालिका एईएन महावीर गोदारा के नेतृत्व में गई टीम ने फोरलेन मार्ग के किनारे पड़े बजरी, रेते के ढेरों को जेसीबी से उठाते हुए संबंधित दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया और भविष्य में पुन: अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। जिन दुकानदारों ने जुर्माना राशि नहीं जमा करवाई उनके खिलाफ पालिका प्रशासन एफआईआर करवाने की तैयारी कर चुका है। अभियान के दौरान पालिका प्रशासन के अमले द्वारा रोड के किनारे करीब 2 वर्षों से लावारिस हालत में खड़ी नकारा एक कार को भी जब्त कर पालिका कार्यालय ले जाया गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, तहसीलदार संतोष शर्मा, ईओ पूजा शर्मा, पालिका के राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, जेईएन गोपीकिशन दाधीच सहित अन्य पालिकाकर्मी उपस्थित थे।
Post a Comment