Header Ads

test

विकास कार्यों पर चर्चा

पीलीबंगा. राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के चौथे चरण के तहत कस्बे में होने वाले विकास परियोजना के कार्यों को लेकर शनिवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आरयूआईडीपी के सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सहारण ने परियोजना के कार्यों के बारे में बताया कि शहर में आरयूआईडीपी के तहत जल वितरण प्रबंध सुदृढ़ीकरण के कार्य करने के साथ 5.5 एमएलडी का एक जलशोधन संयंत्र का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ 120 किमी जल वितरण की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही एक जल संग्रहण सीडब्ल्यूआर का निर्माण भी प्रस्तावित है।
इसके तहत कस्बे के 8400 घरों को सीवरेज प्रणाली से लाभान्वित किया जा सकेगा। सहारण ने बताया कि इस परियोजना के कुल कार्यों की लागत 141 करोड़ रुपए आएगी। जिसमें जल वितरण प्रणाली पर 27 करोड़ रुपए व सीवरेज प्रणाली पर 114 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही कस्बे की व्यापारिक, सामाजिक व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर प्रस्ताव लिए जाएंगे। बैठक में पालिका प्रतिपक्ष नेता अरविंद जोशी, पालिका के कनिष्ठ अभियंता मुकेश नागर, सार्दुल लुगरिया, जगदीश सैनवपन्नालाल जैन आदि मौजूद थे।

No comments