Header Ads

test

परीक्षा केंद्र में किताबें व नोट्स ले जा सकेंगे सीए छात्र

जोधपुर, दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) इस साल मई में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) पाठ्यक्रम का नया पैटर्न लागू करने के बाद नवम्बर में होने वाली सीए फाइनल परीक्षा के लिए फिर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। परीक्षा के इलेक्टिव पेपर में इस बार छात्र-छात्राएं पुस्तक, कक्षा रजिस्टर या नोट्स ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र में किताबें व नोट्स देखकर प्रश्न पत्र हल किया जा सकेगा।
नए पैटर्न में सीए फाइनल में एक इलेक्टिव विषय रखा गया है। इसमें अनिवार्य विषयों के अलावा स्पेशलाइजेशन के लिए छह में से एक इलेक्टिव सब्जेक्ट को चुनना है। रिस्क मैनेजमेंट, फाइनेंशियल सिक्योरिटीज एंड केपिटल मार्केट, इंटरनेशनल टैक्सेशन, इकोनॉमिक लॉ, ग्लोबल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग | स्टैंडर्ड और मल्टी डिस्पिलनरी केस स्टडी में से एक विषय को चुनना है। यह पेपर ओपन बुक बेड रहेगा यानी परीक्षा में बुक और नोट्स ले जा सकेंगे।

No comments