Header Ads

test

बीच सड़क सांप पर नेवले ने किया जोरदार हमला, देखें फिर हुआ

Top 5 battle of snake vs wild animal - snake vs mongoose,eagle ... सांप और नेवले की लड़ाई के उदाहरण अक्सर दिए जाते हैं. सांप और नेवले की रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक लड़ाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है |

सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं इस सच से पूरी दुनिया वाकिफ है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां बीच सड़क पर सांप और नेवले की लड़ाई हो रही है. दोनों एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं और इस लड़ाई को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि सिर्फ नेवला ही एक ऐसा जीव है जो जहरीले से जहरीले सांप का मुकाबला कर सकता है |
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप और नेवाला बीच सड़क एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. पहले सांप ने नेवले पर कई हमले किए फिर नेवले ने सांप के फन पर वार किया. लेकिन आखिर में नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है. जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है. नेवला अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और निकलने में सफल हो जाता है. एक मिनट के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं |


इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ''सांप को मारने की कोशिश करना आसान बात नहीं है. लेकिन नेवलों के पास अपनी ट्रिक्स होती हैं. लाखों सालों से उनके साथ रहने के बावजूद वो इसको मारने में कामयाब होते आए हैं.

No comments