गोशाला में पशु आहार की बोरियां भेंट
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 22 स्थित पीरखाने के सेवादार बेरीवाले बाबा भादर शाह ने रविवार को अयालकी की श्री कृष्णा गोशाला को पशु आहार की बोरियां भेंट कीं। इस दौरान उन्होंने उपस्थितजनों को अधिकाधिक गोसेवा करने की अपील की। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, नायब सिंह, संता सिंह, इंदू भाटी, तेज सिंह, अनिल जांगू, तेजपाल सैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post a Comment