Header Ads

test

संदिग्ध का होगा पॉलिग्राफ टेस्ट

पीलीबंगा : दूसरेदौर की वार्ता में सीओ मीणा ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि अब तक हुई जांच बेनतीजा रहने के कारण शक के आधार पर हिरासत में लिए गए कस्बे के ही एक युवक की सहमति से न्यायालय से पॉलिग्राफ टेस्ट करवाने के आदेश लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह टेस्ट गुजरात से होगा और संबंधित जांच केंद्र से तारीख मिलने के बाद ही इस युवक को वहां भेजकर इसका पॉलिग्राफ टेस्ट करवाया जाएगा। सीओ मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच केंद्र को शीघ्र ही जांच की तारीख देने का भी आग्रह किया गया है। इसके अलावा आरोपियों का पता लगाने के लिए इश्तिहार, केबल टीवी सीसीटीवी फुटेज से मिली फोटोज को भी आमजन में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पीड़ित पक्ष से जांच में सहयोग करने की अपील की। वार्ता से पूर्व धरने पर बैठी महिलाओं ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 
थाने के समक्ष प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी पीडि़त पक्ष के लोग। 

विज्ञापन


No comments