श्री शनि मंदिर में शनि अमावस पर लगाया भंडारा, जागरण हुआ
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 20 स्थित प्राचीन श्री शनि मंदिर में बीती शनिवार की रात्रि को शनि अमावस्या के अवसर पर मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान शनिवार सुबह पंचामृत स्नान, नवग्रह हवन, शनि चालीसा पाठ व सायं को महाआरती की गई। आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक जारी रहा। जागरण में पंजाब से आए दिनेश शर्मा एंड पार्टी द्वारा रातभर बाबा के मधुर भजनों से रातभर बाबा का गुणगान किया गया। जागरण के दौरान त्रिशक्ति ग्रुप व रुद्राक्ष सेवा समिति के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण, शिव व काली मां की भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। जागरण में सहयोग करने वाले युवाओं तथा विभिन्न संगठनों के सदस्यों का मंदिर निर्माण कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। मंच संचालन प्रकाश बिश्नोई ने किया। जागरण में शीतला माता सेवा समिति, रामचरितमानस सेवा समिति का भी सहयोग रहा।
Post a Comment