चचेरे भाई से मारपीट का आरोप, दो जनों पर केस
पीलीबंगा| दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपने ही चचेरे भाई के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित कर्म सिंह पुत्र दर्शन सिंह जाति रामदासिया निवासी सरामसर ने पर्चा बयान दिया कि बीते शनिवार की रात को 10.30 बजे वह अपने खेत में खड़ी नरमे की फसल को पानी लगाकर घर को जा रहा था। रास्ते में रजीराम गोदारा के खेत के पास उसके चाचा के लड़कों द्वारा तार लगाकर रास्ता बंद किए हुए होने के कारण उसका बाइक तार से टकराकर गिर गया, जिससे उसके चोटें लगीं। घर जाकर जैसे ही वह वापस तार हटाने के लिए रजीराम के खेत के पास आया तो उसके चाचा के लड़के सतवीर व जसवीर पुत्र राजेंद्र सिहं जाति रामदासिया निवासी सरामसर ने रास्ते में उसकी बाइक रोक ली और लाठी व कुल्हाड़ी से उसके सिर में चोटें मारीं।
Post a Comment