Header Ads

test

जान जोखिम में डाल कर फील्ड में काम कर रहे लोगो को सलाम

देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फोटो: PTI)

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार उन लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है, जो इसके खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं |


राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तमिल न्यूज़ चैनल में कार्यरत 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें पत्रकार, कैमरापर्सन और अन्य लोग शामिल हैं | इस न्यूज़ चैनल के करीब 94 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है. इसकी वजह से चैनल को अपना लाइव प्रोग्राम भी सस्पेंड करना पड़ा है. पॉजिटिव मामले आने के बाद अन्य लोगों को भी क्वारनटीन किया गया है |
इससे पहले सोमवार को मुंबई में भी पत्रकारों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर ने सबको झकझोर दिया था | मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्टिंग और कवरेज कर रहे 53 पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए | मुंबई में 170 से अधिक पत्रकारों को कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था |
 गौरतलब है कि पत्रकार, डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी समेत जरूरी क्षेत्र में कार्यरत कई ऐसे लोग हैं जो लगातार कोरोना वायरस संकट के बावजूद जमीन पर काम कर रहे हैं. ऐसे में लगातार इनके कोरोना वायरस से पीड़ित होने के मामले सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन रहे हैं |

#Covid #CoronaVirus  #TamilNews #Tamil
#Journalist #journalism 

Source : - AajTak

No comments