मोहित ने राष्ट्रीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
पीलीबंगा| कस्बे के केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के होनहार छात्र मोहित पुत्र राजेश कुमार बिश्नोई निवासी बिलोचांवाली ने स्वाते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दो से 4 अगस्त तक चंडीगढ़ में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय स्तरीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। मोहित अब तीन से 6 सितंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मोहित ने 21 राज्यों के 250 खिलाडिय़ों में से यह पदक हासिल किया है। गौरतलब है कि कक्षा 11वीं में अध्ययनरत मोहित पूर्व में जनवरी 2017 में थाईलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय हैंडो चैंपियनशिप में भी सिल्वर पदक हासिल कर चुका है।
Post a Comment