दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित सास-ससुर पर केस
पीलीबंगा| दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राजपाल कौर पुत्री अमरजीत सिंह जाति रायसिख निवासी डबलीराठान ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व कालीबंगा निवासी अमरजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति अमरजीत, ससुर रेशम सिंह व सास प्रकाश कौर दहेज की मांग को लेकर उसे तंग परेशान करने लगे और विगत 13 अगस्त को तीनों ने उससे दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
Post a Comment