Header Ads

test

चक 45 एनडीआर के सरकारी स्कूल में वाटरकूलर भेंट किया

पीलीबंगा| चक 45 एनडीआर के एक वाशिंदे ने चक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को वाटरकूलर भेंट किया। शाला प्रधानाचार्य कुलविंद्र सिंह के अनुसार चक के देवीलाल भादू ने विद्यालय में शीतल पेयजल की समस्या को देखते हुए अपने दादा कानाराम भादू की स्मृति में शुक्रवार को यह वाटरकूलर विद्यालय को सौंपा। इस अवसर पर बेगराज भादू, सरपंच भागवंती देवी जाखड़, रामकुमार भादू, ओमप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं चक 44 एनडीआर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी चक के जीतराम नोजल ने अपने पिता शीशराम नोजल की स्मृति में विद्यालय को 60 लीटर का एक वाटरकूलर भेंट किया।

No comments