Header Ads

test

वकील से मारपीट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, बार संघ की बैठक सोमवार को

पीलीबंगा| कस्बे के अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा के साथ बीती 4 अगस्त की रात्रि को कस्बे के वार्ड 5 में कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने का मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बे के अधिवक्ता बार संघ पीलीबंगा के बैनर तले विगत 5 अगस्त से ही सभी अदालतों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। इसी संबंध में शुक्रवार को भी बार संघ की बैठक बार संघ कार्यालय में बार संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंढ़ की अध्यक्षता में चल रही थी। इसी बैठक में आकर मामले के आरोपी महावीर बैलाण एवं बाबू खान उर्फ चिडिय़ा बार संघ के समक्ष पेश हो गए। जिस पर बार संघ ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। बार संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंढ ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी और इस संबंध में आगामी रणनीति तय करने के लिए सोमवार को बार संघ की बैठक भी बुलाई जाएगी।

No comments