Header Ads

test

पंचायत भवन पर झूल रहे तालों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

पीलीबंगा. गांव पंडितांवाली में ग्राम सभा की बैठक के दिन पंचायत भवन पर झूल रहे तालों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोश का सामना पंचायत प्रसार अधिकारियों को करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पंडितांवाली की ग्राम सभा की बैठक का आयोजन होना था परन्तु 11 बजे तक सरपंच, सचिव सहित अन्य विभागों के कर्मचारी नदारद थे एवं पंचायत भवन के ताला झूल रहा था। ग्रामीण सोमा देवी, गोपाल कमला देवी रामरतन पारीक ने बताया कि गांव में ग्राम सभा की बैठक महज औपचारिकता बनकर रह गई है। बैठक के दिन रजिस्टर में खानापूर्ति कर पंचायत की ओर से झूठी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भिजवा दी जाती है। जिससे ग्रामीणों की समस्याएं जस की तस पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की निष्क्रियता के चलते ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक नहीं की जाती है। जिससे ग्रामीणों को मामूली कार्य के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पंचायत प्रसार अधिकारी हुकमसिंह राठौड़ व सुख चैन सिंह ने ग्रामीणों से समझाईश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पंचायत प्रसार अधिकारी हुकम सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर देने को लेकर कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत पंडितांवाली को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई कर आगामी बैठक की तिथि घोषित कर दी जाएगी |

No comments