Header Ads

test

रामायण की सीता को याद आए पुराने दिन

View image on Twitterरामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया आज कल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लोग रामायण में उनकी एक्टिंग का तो लुत्फ उठा ही रहे हैं, इसके अलावा खुद दीपिका चिखलिया भी फैंस के बीच काफी एक्टिव हो गई हैं. वो सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों के जरिए यादें ताजा करती रहती हैं |

 दीपिका चिखलिया ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत  रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर  शेयर की है. वे पुरानी तस्वीरों के जरिए यादें ताजा कर रही  हैं. पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनकी ये फोटो खूब पसंद की जा  रही है | फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है-  पुरानी  यादें, इस महान शख्स से मिलने का सुनहरा मौका  मिला था. वायरल हो रही इस फोटो में अटल बिहारी  वाजपेयी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका भी  उनके साथ खड़ी काफी खुश दिखाई दे रही हैं |
View image on Twitterकुछ दिन पहले दीपिका ने पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ पुरानी फोटो शेयर की थी|  उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक पुरानी फोटो  उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी. |  मेरे साथ एकदम दाहिने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, मैं और चुनाव के इनचार्ज नलिन भट्ट |

रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी का भी राजनीति से करीबी रिश्ता रहा है. जिस साल दीपिका ने बीजेपी की टिकट पर वड़ोदरा से चुनाव लड़ा था तो वहीं अरविंद त्रिवेदी ने साबरकांठा सीट से चुनाव लड़ा था. दोनों अपनी-अपनी सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे |

#ramayan #sita #modi #narendramodi #namo #plb

No comments