Header Ads

test

दुलमाना के लोगों ने अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की

पीलीबंगा| ग्राम पंचायत दुलमाना के वाशिंदों ने पंचायत में स्थित सरकारी अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग सरकार से की है। पूर्व पंच सेवा सिंह ढिल्लो, सरपंच पति सतपाल, हनुमान चौहान, साहबराम महिया, भागीरथ गोदारा, विकास खिलेरी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत दुलमाना में स्थित सरकारी अस्पताल करीब 20 वर्ष पुराना है। इस अस्पताल में 23 व 24 एसटीजी सहित आस-पास की ढाणियों के लोग भी इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में समय पर दवाइयां उपलब्ध नहीं होने से यहां के वाशिंदों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंचायत के सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

No comments