Header Ads

test

गीता भवन में शिवपुराण कथा शुरू

पीलीबंगा| भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से परिपूर्ण ग्रंथ शिवपुराण है। यह बात गीता भवन ट्रस्ट द्वारा गीता भवन प्रांगण में स्वामी सुरेश मुनि महाराज के सान्निध्य में आयोजित करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा के पहले दिन व्यास प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने शिवपुराण की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव को पूजा कर प्रसन्न करने से रिद्धि-सिद्धि मिलती है। काम क्रोध मोह को नाश करने वाली कथा शिव कथा है। इससे पूर्व यजमान मोहनलाल गर्ग ने सपत्नीक स्वामी जी का पूजन किया। कथा का प्रारंभ होने से पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतनलाल लखोटिया व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विजय बांसल, भगवानदास गर्ग, अमरनाथ गोयल, कृष्णलाल कामरा, टीसी मित्तल, धर्मपाल, हरबंसलाल, सूरज शर्मा, प्रेम सिंगला सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। 

No comments