जिला स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता केशव विद्यापीठ स्कूल की कबड्डी टीम ने मारी बाजी
पीलीबंगा| राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा बीती 28 व 29 जुलाई को हनुमानगढ़ के राजीव गांधी स्टेडियम में हुई प्रथम जिला स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता में कस्बे के केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्काउट इकाई की कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रशासन द्वारा गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। टीम के प्रभारी व कोच मलकीत सिंह के अनुसार गोला फेंक प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के छात्र अभिषेक कुमार ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर कबड्डी टीम द्वारा राज्य स्तरीय खेलों में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी टीम में सुरेंद्र सिंह(कप्तान), परविंद्र सिंह, रवि, मोहित कुमार, अभिषेक, अभिषेक कुमार, अंकित व विक्रम खीचड़ तथा गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्र अभिषेक ने भाग लिया। मंच संचालन प्रकाश बिश्नोई ने किया।
Post a Comment