जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी संघर्ष फायरिंग तीन जने गंभीर घायल, पुलिस ने 23 लोगों को किया गिरफ्तार
पीलीबंगा गांव की रोही के चक 5 पीबीएन की ढाणी में हुई घटना, एक घायल जैतसर का भी निवासी
पीलीबंगा : जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को 2 पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 3 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने 3 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं, जबकि इस पूरे प्रकरण में कुल 23 जनों को गिरफ्तार किया है। घायल व्यक्ति अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर डेढ़ बजे अज्ञात व्यक्ति से फोन पर सूचना मिली कि पीलीबंगा गांव की रोही में स्थित चक 5 पीबीएन की ढाणी में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा फायरिंग हो रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विष्णु खत्री जाखड़ांवाली चौकी प्रभारी एसआई लखवीर सिंह पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख सभी लोग वहां से भागने लगे परंतु पुलिस के जवानों ने घटनास्थल के आसपास घेराबंदी कर सभी को मौके से हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक व्यक्ति भीमसैन पुत्र उमाशंकर जाति भाट निवासी रोड़ावाली, जिसके पास एक अवैध पिस्तौल थी, अपनी कार में वहां से भाग गया, जिसके पीछे पुलिस के जवानों ने जीप लगाकर उसे कार अवैध पिस्तौल सहित पकड़ लिया। भीमसैन के विरुद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकद्दमा दर्ज किया है। वहीं घटना के दौरान हुई फायरिंग में वीरेंद्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह जाति कंबोज सिख निवासी चक 12 जीबी (जैतसर) छर्रे लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचाराधीन वीरेंद्र के ब्यान पर 3 जनों के विरुद्ध जानलेवा हमले के प्रयास में मुकद्दमा दर्ज किया है।
ये था प्रकरण: 17 बीघा नहरी कृषि भूमि को लेकर हुआ विवाद
पुलिसके अनुसार भानीराम ओड की चक 5 पीबीएन रोही ढाणी पीलीबंगा गांव में 17 बीघा नहरी कृषि भूमि स्थित है, जिसे उसने एक वर्ष पूर्व जोगेंद्र सिंह पुत्र विचित्र सिंह जाति जट सिख निवासी वार्ड 4 पीलीबंगा मंडी को बेच दिया था। इसका जोगेंद्र सिंह के नाम इंतकाल भी दर्ज हो चुका था परंतु भानीराम वगैरह जोगेंद्र सिंह को इस जमीन का कब्जा नहीं दे रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से महावीर पुत्र निराणाराम जाति ओड राजपूत निवासी चक 5 पीबीएन रोही ढाणी पीलीबंगा गांव ने पुलिस को पर्चा ब्यान देकर गुरजंट सिंह 30 40 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध उसके खेत में जबरदस्ती घुसकर उसके, उसकी पत्नी कस्तूरी तथा पुत्री अनारदे के साथ पिस्तौल, तलवारों, गंडासियों लाठियों के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज करवाया है।अभी तक मामले में कार्रवाई जारी थी।
Post a Comment