Header Ads

test

नांदेड़ साहिब ट्रेन को बीकानेर से वाया हनुमानगढ़ चलाने की मांग, स्टेशन अधीक्षक काे ज्ञापन सौंपा


सिख समुदाय ने नांदेड़ साहिब ट्रेन को बीकानेर से वाया हनुमानगढ़ चलाने की मांग करते हुए गुरुवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक मदनसिंह को ज्ञापन सौंपा। स्टेशन अधीक्षक को सांसद निहालचंद, डीआरएम और मंत्री डॉ. रामप्रताप के नाम सौंपे गए। गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह महताब सिंह के जत्थेदार बाबा संत बलकारसिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र के 50 गांवों में सिख समाज स्थाई रूप से निवास करता है। इसके अलावा सादुलशहर, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी, रावतसर आदि क्षेत्रों में लाखों की तादाद में सिख समाज के लोग निवास करते हैं। इनका नांदेड़ साहिब से भावनात्मक रूप से जुड़ाव है। सिख धर्म का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह महताब सिंह भी हनुमानगढ़ में ही है। ऐसे में सिख समुदाय की आस्था के सम्मान स्वरूप नांदेड़ साहिब ट्रेन बीकानेर से वाया हनुमानगढ़ चलाई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने बताया गया कि सांसद इस ट्रेन को सूरतगढ़, रायसिंहनगर (अपने गृह क्षेत्र) श्रीगंगानगर तक चलाना चाह रहे हैं। हाल ही में कोच्चिवली ट्रेन वाया रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर चलाई गई है। इसके अलावा वाशिंग लाइन, कैरिज स्टाफ आदि भी श्रीगंगानगर चले गए। यह हनुमानगढ़ से सौतेला व्यवहार है। सिख समुदाय ने नांदेड़ साहिब ट्रेन और वाशिंग लाइन हनुमानगढ़ को नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर राजेंद्रसिंह रोमाणा, कश्मीरा सिंह, महंगा सिंह ढिल्लो, रमेश मुटनेजा, भोलासिंह, जसवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह चंदड़ा आदि मौजूद थे। 

No comments