Header Ads

test

जैन विद्या कार्यशाला के बैनर का विमोचन किया गया

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं समण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्वावधान में जैन विद्या कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ | पूर्व आभातेयुप सदस्य श्री प्रदीपजी बोथरा (रायसिंहनगर) ने साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य में जैन विद्या कार्यशाला के बैनर का विमोचन किया । साध्वीश्रीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में जैन विद्या कार्यशाला के महत्व के बारे में बताते हुए तेयुप के संस्कार देने हेतु किये गए प्रयास की सरहाना की |  इस अवसर में वरिष्ठ श्रावक बंसीलालजी दुगड़ , मूलचंद बांठिया, महासभा कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्रजी बांठिया , तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रदीपजी बोथरा, तेयुप अध्यक्ष रंजीत छाजेड़, सभा मंत्री महेंद्रजी नोलखा, रूपेश सुराणा,समण संस्कृतिसंकाय कि प्रभारी श्रीमती सुशीला नाहटा एवं राजकुमार छाजेड़, अखिल भारतीय महिला मंडल कि कार्यकारणी सदस्य पुष्पा नाहटा, महिला मंडल अध्यक्ष विनोद देवी बांठिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

No comments