Header Ads

test

जैन विद्या सप्ताह का समापन समारोह बनाया गया

पीलीबंगा :  समण संस्कृति संकाय एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के सँयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्,पीलीबंगा  द्वारा जैन विद्या सप्ताह साध्वी श्री   गुप्ति प्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में अयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरे जाने के लिए फरमाया गया। बबीता छाजेड़ द्वारा जैन विद्या की महत्ता के बारे में बताया स्थानीय ज्ञानशाला बच्चो के द्वारा जैन विद्या अर्हत वंदना नाटिका प्रस्तुत की गई ।
         परीक्षा व्यवस्थापक श्री राजकुमार छाजेड़ ने ज्ञानशाला पर मंगला चरण प्रस्तुति दी । साध्वी श्री भावित यशा जी ने जैन विद्या पर अपने विचार रखे ओर सबसे जैन विद्या परीक्षा देने को कहा । मंच का संचालन आंचलिक संयोजिका सुशीला नाहटा के द्वारा किया गया ।

No comments