अस्पतालों में डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति की मांग
लिखमीसर| क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से पीलीबंगा तथा लिखमीसर में स्थाई चिकित्सक तथा स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन लंबे समय से दो नर्सों के सहारे चल रहा है। पीलीबंगा उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह से स्थाई चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को मजबूरीवश जिला अस्पताल या फिर निजी डॉक्टरों के पास जाना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं को महिला चिकित्सक नहीं होने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले एक गर्भवती महिला को प्रसव करवाने के लिए केंद्र पर लाया गया लेकिन जांच आदि की पूरी सुविधा नहीं होने के चलते शिशु की मौत हो गई। वहीं प्रसूता को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। ऐसे में क्षेत्र के गांव लखासर, खरलियां, लिखमीसर, सुंदरसिंहवाला, थिराजवाला तथा दो एसजीआर आदि गांवों तथा चकों के मरीज इसी केंद्र पर आश्रित है।a
Post a Comment