पूर्व मंत्री चंद्रराज सिंघवी का नागरिक अभिनंदन किया
पीलीबंगा| राजनेता एवं राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे चंद्रराज सिंघवी का नेहरू धर्मशाला में जैन समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया । जैन सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया,तेरापंथ सभ के अध्यक्ष प्रदीप बोथरा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान जैन, बंसीलाल दुगड़, जसकरण बांठिया, माणक बोथरा, ओम प्रकाश नोलखा, पृथ्वीराज एवं हनुमानगढ़ से आये सुरेन्द्र कोठारी, राजेंद्र बैद, विजय सिंह बांठिया आदि ने शाल पहनाकर एवं पीलीबंगा के गणमान्य लोग मालचंद सारस्वत,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष उमेश सोनी, श्यामसुंदर पेड़ीवाल, मदनलाल बंसल, मोतीलाल बांठिया, हनुमान सुराणा, महावीर बांठिया , केवल गर्ग, अशोक खदरिया, पत्रकार समूह आदि ने माल्याअर्पण द्वारा स्वागत किया | आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सिंघवी ने कहा कि वैश्य समाज प्रदेश की राजनीति में सदैव ही उपेक्षित रहा है। समय-समय पर राजनीतिक दलों ने वैश्य समाज का अपने मतलब के लिए इस्तेमाल किया परंतु उन्हें राजनीति में कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब तक वैश्य समाज का कोई व्यक्ति प्रदेश की राजनीति में उच्च पदों पर आसीन नहीं होगा, वे उपेक्षित रहेंगे। इसके लिए एक निर्दलीय मंच बनाकर अपनी शक्ति को दिखाने की मुहिम शुरू की है। पूर्व मंत्री ने बताया कि वे प्रदेश की 80 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने दावा किया कि वे लगभग 25 सीटों पर जीत के साथ प्रदेश की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा समय आने पर की जाएगी। मंच संचालन सतीश पुगलिया ने किया।
कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मंत्री ने सपत्नीक जैन भवन में साध्वी गुप्तिप्रभा सहित अन्य साध्वियों के दर्शन किए। वार्ड 22 में स्थित श्रीकेशर देव पीरखाना में चेतराम बाबा के भी दर्शनार्थ भी गए ।
कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मंत्री ने सपत्नीक जैन भवन में साध्वी गुप्तिप्रभा सहित अन्य साध्वियों के दर्शन किए। वार्ड 22 में स्थित श्रीकेशर देव पीरखाना में चेतराम बाबा के भी दर्शनार्थ भी गए ।
Post a Comment