हैंडबाॅल का अभ्यास कर घर लौट रहा था, पैर फिसलने से नहर में डूबा, माैत
जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथियों के साथ गांव दुलमाना में अभ्यास करने आए एक खिलाड़ी की शुक्रवार को नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के ताऊ की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग दर्ज हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बनवारीलाल स्वामी निवासी डबलीवास पेमा ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा ओमप्रकाश(17) पुत्र सुखराम जाति स्वामी हैंडबॉल का खिलाड़ी था, शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ डबलीवास पेमा से दुलमाना में हैंडबॉल का अभ्यास कर पीबीएन नहर के किनारे किनारे पैदल ही अपने गांव जाने के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में अचानक उसका पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। साथियों व आसपास के खेतों में काम कर रहे काश्तकारों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया परंतु जब तक ओमप्रकाश को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक ओमप्रकाश के ताऊ बनवारीलाल ने बताया कि ओमप्रकाश के पिता का काफी पहले ही निधन हो गया था। ओमप्रकाश के दो भाई और हैं परंतु दोनों ही मूक बधिर होने के कारण परिवार की पूरी जिम्मेवारी ओमप्रकाश पर ही थी। बनवारीलाल ने बताया कि ओमप्रकाश के घर में उसकी मां व एक बहन भी है। ऐसे में पूरे परिवार पर अचानक विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Post a Comment