Header Ads

test

राखी पर था 3 से 18 फीसदी तक जीएसटी हटाते ही सस्ती हुई...और शुरू हुआ व्यापार

जीएसटी से मुक्त किए जाने के बाद राखी उद्योग में तेजी आई है। राखी बनाने व बेचने के कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि राखी उद्योग को 28 जुलाई को जीएसटी से मुक्त करने के बाद इसका व्यापार बढ़ा। इससे पहले राखियां महंगी होने से छोटे और मझौले व्यापारी अधिक मांग नहीं कर रहे थे। इससे उत्पादन पर असर पड़ा था। राखी व्यवसायी बताते हैं कि 28 जुलाई से पूर्व राखी पर 3 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी लग रहा था। इससे राखी के भावों में तेजी बनी हुई थी। अनुमान के मुताबिक जिले में हर साल करीब 10 करोड़ रुपए की राखी का व्यवसाय होता है। 

No comments