ट्रैक्टर को चुराने का प्रयास व कागजात चुरा ले जाने का आरोप, दो लोगों पर मामला दर्ज
पीलीबंगा| खेत में खड़े ट्रैक्टर को चुराने का प्रयास करने व ट्रैक्टर के कागजात चुरा ले जाने के आरोप में गुरुवार को थाने में दो जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। राधाकृष्ण पुत्र शेराराम निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सूरतगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र देवेंद्र कुमार ने सेंट्रल स्टेट फार्म एक डीआरडी रोही सरामसर में फार्म की कृषि भूमि काश्त के लिए ठेके पर ली हुई है। बीती 15 अगस्त को पानी की बारी होने के कारण वह खाले में ट्रैक्टर से बरमा लगाकर खेत में पानी लगा रहा था। इसी बीच वह ट्रैक्टर को चलता छोडक़र खेत संभालने के लिए चला गया तो पीछे से सरामसर निवासी संदीप उर्फ सोमा पुत्र मंदर सिंह व उसके एक अन्य साथी उसका ट्रैक्टर चुराकर भाग गए। टायरों के निशान का पीछा करते हुए उसने ट्रैक्टर को सूरतगढ़ रोड़ पर पीलीबंगा की तरफ ले जाते हुए दोनों को देख लिया और पीछे से ललकारा तो दोनों जने ट्रैक्टर छोडक़र भाग गए। उसने संभाला तो उसे आरसी व अन्य कागजात गायब मिले।
Post a Comment