Header Ads

test

आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग, थानाधिकारी व एसडीएम को सौंपे ज्ञापन, कई संगठन समर्थन में


पीलीबंगा: 
कस्बे के अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा के साथ बीती 4 अगस्त की रात्रि को कस्बे के वार्ड 5 में कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर विभिन्न संगठन अधिवक्ता के समर्थन में उतर आए हैं। बार संघ पीलीबंगा द्वारा एक बैठक बुधवार को बार संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंढ़ की अध्यक्षता में बैठक कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए अलग-अलग ज्ञापन थानाधिकारी व एसडीएम को सौंपे गए तथा आगामी सोमवार तक सभी अदालतों में अदालती कार्यों में भाग नहीं लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विप्र फाउंडेशन शाखा पीलीबंगा द्वारा भी बुधवार को ही प्रदेशाध्यक्ष एल डी तावणियां की अध्यक्षता में एक बैठक कर घटना पर रोष व्यक्त करते हुए घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई। बैठक में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र पारीक, मदनलाल पारीक, अशोक जोशी, मनोज पाणेचा, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप तावणियां, डॉ. बजरंगलाल शर्मा, सतीश शर्मा, सतीश उपाध्याय सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा इसी मामले को लेकर कस्बे के वार्ड 6 की एक महिला ने भी वार्ड 5 के कुछ लोगों पर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने तथा लज्जा भंग करते हुए बलात्कार करने का प्रयास करने के आरोप में न्यायालय में इस्तागासा दायर किया है। 
पुलिस पशोपेश में 
अधिवक्ता के साथ मारपीट किए जाने का मामला पीलीबंगा पुलिस के लिए सिरदर्दी बनता जा रहा है। इस मामले में अधिवक्ता द्वारा मुकदमा दर्ज करवाए जाने के बाद बुधवार को पुलिस मामले के एक नामजद आरोपी धर्मपाल रामगढिय़ा को जैसे ही थाने में लेकर आई वैसे ही वार्ड 5 के नागरिक वार्ड पार्षद नारायण सिंह रमाणा, सिकंदर कौर व पूनम महंत के नेतृत्व में थाने में एकत्रित हो गए। सभी ने पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करने पर थाने के समक्ष प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि मामले में बिल्कुल निष्पक्ष जांच की जाएगी

No comments