दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी शुरू
पीलीबंगा| राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की सत्र 2018-19 की प्रथम दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुरा में संगोष्ठी संयोजक सुंदरराम की अध्यक्षता में शुरू हुई। उद्घाटन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कृष्णलाल सिहाग ने किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एडीईओ ने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रशासन की संपूर्ण गतिविधियों पर विचार रख, आपसी सामंजस्य रखते हुए शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर दिया। प्रहलादराय पारीक ने नामांकन, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अमरचंद कालवा ने आहरण वितरण अधिकारी के रूप में दायित्व, सुरजीत सुथार ने एमडीएम एवं अन्नपूर्णा दुग्ध योजना तथा प्रेम पचार ने एसएमसी का रजिस्ट्रेशन व 80जी में गठन पर जानकारी दी। सचिव पवन मीणा, हीरालाल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment