रोडवेजकर्मियों का धरना जारी, वार्ता विफल, रात 12 बजे से तमाम बसें बंद
हनुमानगढ़|रोडवेज कर्मियों का 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर जंक्शन स्थित रोडवेज डिपो में धरना मंगलवार को भी जारी रहा। कर्मचारी नेता पृथ्वी महला ने बताया कि रोडवेज कर्मी बकाया वेतन व बोनस का भुगतान करवाने, अनुबंधित वाहन और लोक परिवहन सेवा बंद करने सहित 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। महला ने बताया कि सोमवार को प्रांतीय पदाधिकारियों व सरकार के बीच हुई समझौता वार्ता बेनतीजा रही। मंगलवार को भी वार्ता जारी है और मांगों पर सहमति नहीं बनती है तो रात 12 बजे के बाद प्रदेश भर में रोडवेज के चक्के जाम कर दिए जाएंगे।
Post a Comment