भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 90वां स्थापना दिवस मनाया, सरकारी स्कूल में किया पौधरोपण
पीलीबंगा| राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लोंगवाला में बुधवार को पौधारोपण व पर्यावरण बचाओ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाला प्रधानाध्यापिका संजू मीणा के नेतृत्व में शाला स्टाफ के सुजाता बिश्नोई, हरजीत सिंह, ममता स्वामी, प्रदीप सुखीजा व ग्रामवासियों द्वारा शाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया व पर्यावरण को बचाने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच शकीला बिश्नोई, महावीर भादू, पवन सोनी, सावन सिंह, मुनींद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पीलीबंगा द्वारा शाखा प्रबंधक लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत डबलीवास चुगता के चक हरिराम वाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में 60 पौधे लगाए गए। प्रधानाध्यापक बिहारीलाल, एसएमसी सदस्य, अभिभावकों एवं नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक लक्ष्मण सिंह ने नवप्रवेशित 4 बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके अलावा वार्ड 24 में पार्षद देवेंद्र छींपा के नेतृत्व में भी वार्डवासियों ने पौधारोपण किया।
Post a Comment