Header Ads

test

मजदूर यूनियन ने मनरेगा कर्मियों की मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किया उग्र प्रदर्शन


अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन द्वारा मनरेगा कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मनरेगा कर्मियों द्वारा एसडीएम को बीडीओ के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शनकारी मनरेगा कर्मियों ने ज्ञापन में पंचायत समिति पीलीबंगा की विभिन्न गाम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को भयंकर गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने, निर्धारित मजदूरी का पूरा भुगतान देने, कार्यस्थल नजदीक करने, मेटों की नियुक्ति रोस्टर से करवाने, कुछ पंचायतों में बड़े पैमाने पर चल रहे फर्जी हाजिरी के सिस्टम को बंद करवाने व मनरेगा में दो सौ दिवस काम देने, मजदूरी 400 रुपए प्रति दिवस करने तथा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए शुद्ध पेयजल, छाया के लिए टैंट, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट उपलब्ध करवाने, मनरेगा श्रमिकों के कार्यस्थल की दूरी पंचायत से 5 किमी से ज्यादा होने पर उन्हें 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने, मनरेगा में निर्धारित मजदूरी की राशि 15 दिवस में दिलवाने, फॉर्म नंबर 6 भरवाकर काम दिए जाने तथा मनरेगा श्रमिकों के प्रत्येक परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना से जोडऩे की मांग की है। ज्ञापन में यूनियन द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। 

No comments