Header Ads

test

पशुओं के लिए 15 क्विंटल मीठी कड़ाई बनाई

पीलीबंगा| गांव बहलोलनगर के युवाओं ने रविवार को ग्रामवासियों के सहयोग से पशुओं के लिए करीब 15 क्विंटल मीठी कड़ाई बनाई। ग्रामीण हरीश हैरी ने बताया कि विगत एक महीने से गांव में बरसात नहीं होने के कारण युवाओं ने पशुओं के लिए कड़ाई बनाने का निर्णय लिया। इसका परिणाम भी रविवार को देखने को मिला। जब युवा इस कार्य में लगे हुए थे तो झमाझम बारिश भी शुरू हो गई। बारिश ने पूरे क्षेत्र को पानी से तर कर दिया। बारिश से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बुजुर्ग ग्रामीणों की देखरेख में युवाओं ने गेहूं, बाजरी, जौ, अजवायन, गुड़, नमक व सरसों का तेल मिलाकर स्वादिष्ट व सुपाच्य कड़ाई बनाई, जिसे 3 ट्रालियों में भरकर गांव में अनेक जगह बनी खुली गोशालाओं में पशुओं को खिलाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मृत्यु भोज की प्रथा को बंद कर पशुओं के लिए कड़ाई बनाकर वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया।

No comments