Header Ads

test

रेल उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित करने की मांग

पीलीबंगा| मंडल रेल उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की एक बैठक बुधवार को बीकानेर मंडल प्रबंधक के कार्यालय में होगी। पवन मित्तल के अनुसार बैठक में उनके द्वारा पीलीबंगा रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित करने, स्टेशन पर दोनों प्लेटफार्मों को हाई लेबल पर ऊंचा उठवाने, दोनों प्लेटफार्मों पर लगे शैड की लंबाई को बढ़ाने, एफओबी का निर्माण करवाने, स्टेशन पर ठंडे पानी के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगवाने, स्टेशन की 500 मीटर की परिधि में स्थित दो रेलवे फाटकों पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाने, बीकानेर बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रैस व हमसफर एक्प्रेस का पीलीबंगा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करवाने, रणकपुर ए1 एक्सप्रेस, नांदेड़ एक्सप्रैस व सूरतगढ़ जयपुर एक्प्रेस को श्रीगंगानगर तक वाया हनुमानगढ़ बढ़ाए जाने की मांगों को उठाया जाएगा।

No comments