सेसा वार्षिक मेला 12 अगस्त को
पीलीबंगा| अरोड़वंश युवा मंडल की एक बैैठक रविवार को अरोड़वंश धर्मशाला में अरोड़वंश सभा अध्यक्ष विजय सहगल की अध्यक्षता में हुई। युवा मंडल सचिव विजय बवेजा के अनुसार बैठक में हर बार की तरह इस बार भी सेसा वार्षिक मेला 12 अगस्त रविवार को धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अजय मिढ्ढा, भूपेंद्र नागपाल, प्रकाश वाट्स, मोनू आहूजा, सुभाष भठेजा, लक्की बजाज व सुनील चुघ आदि शामिल थे।
Post a Comment