Header Ads

test

कम समय में तय करेंगे लंबी दूरी

पीलीबंगा : 350 करोड़ की लागत से रेलवे हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़ व सूरतगढ़ तक इलेक्ट्रिक लाइनें बिछाने जा रहा है। पहले चरण में बठिंडा से हनुमानगढ़ तक फाउंडेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस पखवाड़े बाद सूरतगढ़ पावर प्लांट तक लाइन बिछाने के लिए खड्ढे खोदने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद खंभे लगाने का काम शुरू होगा। प्रोजेक्ट के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन की सभी रेलवे लाइनों को इलेक्ट्रिक किया जाएगा। इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए दस करोड़ की लागत से जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अलग से बिजली घर बनाने के साथ ही ट्रेनों का संचालन करने वाले स्टॉफ के लिए अलग से भवन भी बनेगा। | बिजली घर माल गोदाम व स्टॉफ भवन जीआरपी थाने के पास बनेगा। दोनों की भूमि चिन्हित कर ली गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिसम्बर 2018 तक प्रोजेक्ट को पूरा करना है। इलेक्ट्रिक ट्रेन औसतन 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके लिए ट्रेक की क्षमता बढ़ाने संबंधी कार्य होंगे। जबकि वर्तमान में डीजल ट्रेन महज 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है । इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के बाद वर्तमान की तुलना में कम समय में लंबा सफर तय कर सकेंगे । इसके अलावा ट्रेक के खाली रहने पर नई ट्रेनों चलाने की बात अधिकारी कह रहे हैं। यात्रियों के साथ रेलवे को बड़ा फायदा यह होगा कि, उसे महंगे रेट में डीजल खरीदने से निजात मिलेगी। रेलवे अधिकारी बताते हैं कि जिस कंपनी से बिजली खरीदेंगे, उसमें अनुबंध शर्त रखेंगे कि बिजली की वजह से ट्रेन रूकने पर संबंधित बिजली कंपनी से दस गुणा क्लेम लेंगे।
दस हजार खंभे लगेंगे विद्युतीकृत करने के लिए रेलवे ने कई जगह डिपो बनाये हैं। हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़ व सूरतगढ़ ट्रेक के इलेक्ट्रिक करने का कार्य सिमाइकल कंपनी व् रेलवे के संयुक्त तत्वान में हो रहा है । इस रूट पर करीब दस हजार बिलली के पोल लगेंगे |
बीकानेर रेल मंडल ने रोहतक, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, हनुमानगढ़-सूरतगढ़ ट्रेक को इलेक्ट्रिक करने का प्रोजेक्ट बनाकर काम शुरू किया। इसके तहत रोहतक से भिवानी, भिवानी से हिसार तक बिजली लाइन बिछा दी गई है।सीआरएस का निरीक्षण भी पूरा हो गया है। बठिंडा से हनुमानगढ़-सूरतगढ़ तक की लाइन को विद्युतीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया है। दिसम्बर 2018 में कार्य पूर्ण होने की संभावना है। सूरतगढ़ तक लाइन बिछने के बाद रेलवे रोहतक तक सीधे बिजली ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। वरिष्ठ मंडल विद्युत मुख्य अभियंता बीकानेर आरएस चौधरी ने बताया कि फरवरी 2019 में बठिंडा हनुमानगढ़ रूट पर इलेक्टिक ट्रेन चलाने के लिए सीआरएस दौरा करवाने की तैयारी है |

No comments