Header Ads

test

सामाजिक समानता के लिए संगठित होकर करना होगा संघर्ष : दुग्गल

पीलीबंगा| दलित शोषण मुक्ति मंच का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ। मुख्य वक्ता प्रदेश संयोजक किशन मेघवाल ने कहा कि देश व प्रदेश में दलितों की स्थिति ठीक नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार से अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए बनी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है व दलितों पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। कामरेड मनीराम मेघवाल ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश में सामाजिक भेदभाव कायम हैं। पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने कहा कि सामाजिक समानता के लिए दलितों को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। एडवोकेट रघुवीर वर्मा ने भूमिहीन दलितों को कृषि भूमि व आवास का लाभ मिलने की वकालत की। सम्मेलन को भंवरलाल कड़ेला, एडवोकेट अनिल हालू, कमला मेघवाल, मोहनलाल लोहरा, सुभाष चौरा, हीरालाल पालीवाल, बग्गा सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

No comments