Header Ads

test

दूधियों को पकड़कर गांव में ही बांट दिया

पीलीबंगा| राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ और अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। वहीं गांव प्रेमपुरा से दूध एकत्रित कर बेचने जा रहे दूधियों को रंगे हाथों पकड़कर उनका दूध गांव में ही ग्रामीणों को वितरित कर दिया। इस दौरान राजवंत सिंह मसरूवाला, जसवीर सिंह बजीतपुरिया व गुरमेल सिंह भुल्लर के नेतृत्व में सुबह 6 से 10 बजे तक किसानों द्वारा गांव मसरूवाला के बस स्टैंड पर धरना लगाकर आसपास के गांवों और हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड़ पर सब्जी व दूध की परिवहन व्यवस्था ठप कर वर्तमान सरकार की किसान विरोध नीतियों पर रोष प्रकट किया। गांव बंद में बलदेव सिंह बजीतपुरिया, अमरजीत सिंह बजीतपुरिया, तेजा सिंह ढिल्लों, बलौर सिंह, भोला सिंह, इकबाल मान, काका सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

No comments