घर से बिना बताए गया, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, मर्ग दर्ज
पीलीबंगा| बीते शनिवार की रात्रि को किसी वक्त एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार कमलेश कुमार मेघवाल निवासी प्रेमपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसका पिता विजयपाल(45) बीते शनिवार की सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया। इधर-उधर ढूंढने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह उसे अपने पिता के चक 34 एसटीजी के बस स्टैंड के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मृतक विजयपाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया
Post a Comment