Header Ads

test

ये कैसा स्वच्छता अभियान

अस्पताल की दीवार पर लगाए होर्डिंग्स गंदे नाले में गिरे, ईओ बाेलीं-दुबारा लगवा देंगे

पीलीबंगा| प्रदेश में स्वच्छता अभियान के प्रति आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका प्रशासन द्वारा कस्बे की मुख्य सड़कों के किनारे लगाए जा रहे होर्डिंग्स पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते निरुद्देश्य साबित होते जा रहे हैं। राज्य सरकार की मंशा की पालिका प्रशासन द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियों का ऐसा ही नजारा रविवार को नवीन मंडीयार्ड रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने देखने को मिला। पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान के प्रति आमजन में जागरुकता लाने के लिए बीते शुक्रवार को ही सरकारी अस्पताल की दीवार पर टांगे गए होर्डिंग्स दीवार के साथ बने गंदे नाले में औंधे मुंह गिरे हुए दिखे। नाले में औंधे मुंह गिरे पड़े ये होर्डिंग्स इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। इस संबंध में जब पालिका ईओ पूजा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सोमवार को इन्हें पुन: टांगने की बात कही। गौरतलब है कि राज्य सरकार प्रदेशभर में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। परंतु पालिका प्रशासन इस अभियान के तहत महज औपचारिकताएं निभा कर अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है। 

No comments